नागपंचमी के अवसर पर होने वाले महावीरी अखाड़ा मेला स्थल का निरीक्षण
गणादेश रिपोर्टर
बेतिया: विहिप के जिला मन्त्री रमण गुप्ता व जिलाध्यक्ष निरज कुमार ने बताया कि आगामी 2 अगस्त को नागपंचमी के दिन महावीरी आखाड़ा का भव्य आयोजन होना है और
राजदेवड़ी के इस मेला ग्राउंड में नगर के चारो तरफ से आखाडा समितियों की झाँकियाँ यहां एकत्रित होती है। आखाडा के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन व अपना करतब दिखाते हैं। उन खिलाड़ियों तथा सभी आखाडा समितियों को बजरंग दल के मंच पर सम्मानित भी किया जाता है ।
ज्ञात हो विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण ये आयोजन सीमित होता था परंतु इस वर्ष पूरे जोश खरोश से महावीरी आखाडा होना तय है।
इसी के निमित्त विहिप बजरंग दल की टीम राजदेवड़ी मेला स्थल का निरीक्षण करने आई है,
और निरीक्षण के क्रम में हमें यहां काफ़ी कमियां नजर आ रही है , हम इस ओर नगर निगम व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं ताकि मेला स्थल की साफ सफाई, यहां से जल निकासी व मिट्टी भराई सुनिश्चित की जा सके ताकि आखाडा के खिलाड़ियों व मेला में आने वाले बच्चो,बूढ़े व महिलाओं को कोई तकलीफ़ न हो ।
विहिप बजरंग दल जिला प्रसाशन व नगर निगम के अधिकारियों से आग्रह करता है की पूरे राजदेवड़ी मेला ग्राउंड की साफ सफ़ाई ,जल निकासी व जहां जरूरत है वहाँ मिट्टी भराव कर ग्राउंड की लेबलिंग सुनिश्चित करें ताकि आखाडा व आखाडा के खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो बजरंग दल के दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।