झारखंड में सभी स्तर के न्यायालयों और बार भवनों में आधारभूत संरचना बढ़ाई जाय: राजेश शुक्ल
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है झारखंड में सभी स्तर के न्यायालयों में आधारभूत संरचना बढ़ाने की जरूरत है सरकार को इस पर पहल करना चाहिए। जो भवन पहले से बने है उनका भी रख रखाव राज्य का भवन निर्माण विभाग को करना चाहिए।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के भी राष्ट्रीय महामंत्री है ने पिछले दिनों 28 मई को हजारीबाग में जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना जहा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजकुमार राजू और महासचिव श्री सुमन सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। श्री शुक्ल ने पूरा बार भवन का जायजा लिया और जिला बार एसोसिएशन के प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजकुमार राजू ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने सदैव राज्य के अधिवक्ताओं के हित में कार्य किया है और उनकी कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिलाया है। जिसके लिए राज्य के अधिवक्ता श्री शुक्ल के सदा आभारी रहेंगे।
हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री सुमन सिंह ने कहा कि श्री शुक्ल ने झारखंड में अधिवक्ताओं की पेंशन योजना को हर स्तर पर मूर्त रूप दिलाया। श्री शुक्ल के प्रयास का ही प्रतिफल है की राज्य में युवा अधिवक्ताओं को आज प्रोत्साहन राशि मिल रही है । श्री सिंह ने श्री शुक्ल के एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने के प्रयास और बजटिय प्रावधान लागू कराने की लगातार मांग को भी सराहा।
इस अवसर पर श्री शुक्ल को हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन की तरफ से शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शशिकांत ओझा, संतोष पांडेय, अमरनाथ मिश्र , शिवदत्त, सहित जिला बार एसोसिएशन के वर्तमान और पूर्व के पदाधिकारियों ने श्री शुक्ल का स्वागत और अभिनंदन किया।