काबू में आ रही है महंगाई, जल्द राहत मिलेगी : वित्त मंत्री
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि महंगाई से जल्द ही काफी राहत मिलेगी। सरकार अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश कर रही है और जल्द ही महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों के चलते खुदरा महंगाई दर नवंबर में घटकर 5.88 फीसद हो गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि खाद्य, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण नवंबर में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति 21 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। उन्होंने कहा कि महंगाई को और नीचे लाने के लिए सरकार आम आदमी के लिए काम करेगी। मुद्रास्फीति प्रबंधन और नियंत्रण के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रियों-अधिकारियों का समूह समय-समय पर सिस्टम में हस्तक्षेप कर रहा है। इसके बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। वित्त मंत्री लोकसभा में अनुपूरक अनुदान मांगों (2022-2023) और अतिरिक्त अनुदान मांगों (2019-2020) पर चर्चा का जवाब दे रही थीं।