इंडी एलाइंस की बैठक आज,शीट शेयरिंग पर होगी चर्चा,20 को दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर
गणादेश,रांची: विधानसभा चुनाव तिथि की घोषणा होने के बाद भी अबतक इंडी एलाइंस में सीटों पर फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि आज यानी शनिवार इंडी गठबंधन के घटक दल के प्रमुख नेता रांची में हैं। तेजस्वी यादव,शुक्रवार को ही रांची पहुंच गए हैं। राहुल गांधी आज रांची पहुंचेंगे। इसके अलावा डी राजा भी आज रांची में हैं। शाम सात बजे सीएम हेमंत सोरेन के साथ घटक दलों के साथ बैठक होगी। इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। इस बार के चुनाव में राजद 22सीटों की मांग कर रही है और कांग्रेस 35 सीट। वहीं झामुमो भी पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है। झामुमो के इंटरनल सर्वे में झामुमो का वोट प्रतिशत में इजाफा दिखाया गया है। सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने के बाद जनता के बीच हेमंत सरकार के प्रति क्रेज बढ़ा है। खासकर मुख्यमंत्री मांईयां सम्मान योजना मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। आदिवासी और मूलवासी के बीच सीएम हेमंत सोरेन का कद बढ़ा है। इसलिए झामुमो अकेले दम पर भी सत्ता की कुर्सी तक पहुंच सकता है। कांग्रेस और राजद इसी लहर में बेतरानी पार करना चाहती है। इसलिए अधिक सीटों का दवाब बना रही है। लेकिन झामुमो विधानसभा चुनाव में बड़ा भाई की भूमिका में ही रहेगा। वैसे 20 या 21 तक पूरा मामला साफ हो जाएगा। क्योंकि प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।