इण्डियन ओवरसीज़ बैंक ने अपना 88वां स्थापना दिवस मनाया
रांची: इण्डियन ओवरसीज़ बैंक क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने बैंक के 88 वें स्थापना दिवस पर वाकथन और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लोयला कॉलेज के प्रांगण में किया गया ।
इस आयोजन में बैंक के राज्य प्रमुख सर्वेश कुमार एवं मुख्य अतिथि के रूप में लोयला कॉलेज के फादर सेबेस्टियन तिर्की , फादर मुकुल कुल्लू, फादर मार्क मुकुल लकरा, फादर सहदेव प्रजापति एवं फादर इग्निस तिर्की शामिल हुए।
इस आयोजन में झारखंड के सभी कर्मचारी , ग्राहक एवं बैंकिंग कोरेसपोंडेंट कुल मिलाकर लगभग 400 सदस्यों ने भाग लिया ।
वाकथन का आयोजन लॉयला कॉलेज के प्रांगन से शुरू होकर शहिद चौक तक किया गया था एवं पुनः सभी लॉयला कॉलेज के प्रांगण में एकत्रित हुए। वाकथन के बाद सभी के लिये जलपान का आयोजन भी किया गया था।
जैसा कि हम सभी जानते है कि बैंक सभी को सहज तरिके से बैंकिंग से जोड़ने का कार्य करते है। सरकार के लक्ष्य वित्तीय समावेशन को जन जन तक पहुँचाने में इण्डियन ओवरसीज़ बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं, इण्डियन ओवरसीज़ बैंक का यह कदम सामाजिक उत्थान में अत्यंत सराहनीय है ।

