आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने किया सरेंडर, शर्मनाक हार
नई दिल्ली : भारतीय टीम ने आज आस्ट्रेलिया के सामने मुकाबला नहीं किया, बल्कि घुटने टेकते हुए सरेंडर कर दिया। विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट हरा दिया। तीन मैचों की यह सीरीज अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी 26वें ओवर में 117 रन पर ही सिमट गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा (31) रन विराट कोहली ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने कुल 5 विकेट चटकाए। जबकि शॉन एबॉट ने 3 और नेथन एलिस ने 2 विकेट हासिल किए।
आज स्टार्क ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही शुभमन गिल को शून्य पर आउट करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्टार्क ने रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और पिछले मैच के हीरो केएल राहुल (9) को पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए।
स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर अपने 5 विकेट पूरे किए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाये, जबकि अक्षर पटेल 29 रन पर नाबाद रहे। पटेल ने स्टार्क के पारी के 26वें ओवर में लगातार दो छक्के मारे, लेकिन स्टार्क ने आखिरी गेंद पर सिराज को बोल्ड कर भारतीय पारी समेट दी।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 53 रन पर 5 विकेट लेकर भारत को दूसरे वनडे में रविवार को 26 ओवर में मात्र 117 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने फिर 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 121 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन ठोके, जबकि ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 10 चौकों के सहारे नाबाद 51 रन बनाए।