इंडियन बैंक अंचल कार्यालय रांची को नराकास राजभाषा का सम्मान
रांची: संघ की राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन तथा राजभाषा के प्रगामी प्रयोग हेतु वर्ष 2023-24 के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति राँची के संयोजक इंडियन बैंक अंचल कार्यालय को नराकास राजभाषा सम्मान के तहत द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय पूर्व एवं पूर्वोत्तर द्वारा दिनांक 05.03.2025 को गुवाहाटी, असम में आयोजित पूर्व एवं पूर्वोत्तर का संयुक्त राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में इंडियन बैंक के महाप्रबंधक मनोज कुमार दास एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक), राँची के अध्यक्ष एवं अंचल प्रबंधक राम स्वरूप सरकार द्वारा शील्ड एवं प्रमाणपत्र ग्रहण किया गया । यह पुरस्कार समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य मंत्री, असम हिमन्त बिस्वा सरमा एवं समारोह के अध्यक्ष केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, नित्यानन्द राय के कर कमलों से राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के सचिव अंशुली आर्या, आई.ए.एस एवं संयुक्त सचिव, डॉ. मीनाक्षी जौली की उपस्थिति में प्राप्त हुआ ।

