सनातन को बदनाम करने के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है:रविशंकर प्रसाद
दिल्ली: सनातन के अपमान के मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस और ‘INDIA’ गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। इतना ही नहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मुंबई में ‘INDIA’ गठबंधन की बैठक में बनी रणनीति के बाद विपक्षी नेता सनातन पर बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पूछा कि सोनिया और राहुल गांधी बताएं की मोहब्बत की दुकान के नाम पर सनातन धर्म के खिलाफ नफरत का सामान क्यों बेचा जा रहा है? तो वहीं, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि सनातन को बदनाम करने के लिए इंडिया गठबंधन बना है. विशंकर ने सनातन के मुद्दे पर सोनिया गांधी, लालू यादव और अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, I.N.D.I.A गठबंधन की मुंबई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खड़गे का सनातन पर आघात और आज DMK के मंत्री द्वारा ये स्वीकार करना कि गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है.