निर्दलीय विधायक सरयू राय के ट्वीट ने मचाई खलबली, कहा अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन करना चाहती है ईडी
रांचीः निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर एक बार फिर से खलबली मचा दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ईडी अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है। कारण कि पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिल गया है पिंटू जी को साहिबगंज में पत्थर खदान का लीज तो डबल इंजन सरकार में ही मिला था उसी सरकार ने विभूति कुमार को भी साहिबगंज का जिला खनन पदाधिकारी बनाया था कड़ियां जुड़ रही हैं। सरयू राय के इस ट्वीट के बाद फिर से सत्ता के गलियारों में खलबली मच गई है। इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। सरयू राय ने इस ट्वीट के जरीए इंनडायरेक्ट रघुवर दास पर निशाना साधा है। दूसरे ट्वीट में सरयू राय ने लिखा है कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने ईडी को क्या बताया यह तो ईडी जाने पर मीडिया में चल रही खबरों साहिबगंज के सब लोग परिचित हैं ईडी ने चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी से पूर्व में हुई पूछताछ का खुलासा करें यह 2015 से 2021 के बीच हुए कई सौ करोड़ के धन शोधन के भंडाफोड़ का मामला है

