मांडर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मार्शल बारला ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
रांची : मांडर विधानसभा उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मार्शल बारला ने शनिवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग को दो सेट में नामांकन पर्चा भरा।
इस मौके पर मार्शल बारला ने कहा मांडर विधानसभा क्षेत्र से मैं पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है। मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरा लक्ष्य है। मैं मांडर विधानसभा क्षेत्र का स्थानीय नागरिक हूं। जनता यदि मुझे सेवा करने का मौका देती है तो मैं मांडर क्षेत्र का विकास करूंगा। उन्होंने कहा कि जल,जंगल और जमीन की रक्षा के लिए मैं संघर्ष किया हूं और आगे भी जारी रहेगा।
श्री बारला ने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस के विधायक रहे लेकिन वहां पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाए।
इस अवसर पर मार्शल बारला की पत्नी स्मिता बारला, भोला पहन, दामों मुंडा,कृष्णा गोप,बसंत कुमार बारला, जोहान बारला,कुलदीप बारला,अनमोल बारला सहित कई लोग उपस्थित थे।

