हजारीबाग में इनकम टैक्स की रेड, 22 करोड़ नगद सहित करोड़ों रुपए के निवेश की कागजात जप्त
हजारीबाग: काला धन जमाखोरों के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हजारीबाग में हुई है। जहां दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने बड़े कोयला कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और तांत्रिक सुरेश भंडारा के ठिकानों पर दबिश दी। अहले सुबह आयकर विभाग की शुरू हुई ।इस कार्रवाई में 22 करोड़ से अधिक कैश मिलने की बात कही जा रही है। वहीं करोड़ों के जेवर और निवेश से संबंधित कागजात भी आयकर विभाग द्वारा जप्त किए जाने की बात है। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई पूरी होने से पहले कुछ भी बताने से इनकार किया। इससे पहले अहले सुबह राजेंद्र गुप्ता के खजांची तालाब स्थित आवास पर पहुंची और छापेमारी शुरू की देर रात तक चली। इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और भारी मात्रा में कैश बरामदगी की बात सामने आई है। जिसे गिनने के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाया गया है। दूसरी ओर आयकर की एक टीम ने देवांगना चौक स्थित सुरेश भंडारा के शादी घर पर भी छापेमारी की। वहां भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त होने की बात सामने आ रही है। राजेंद्र गुप्ता कोयला कारोबारी हैं ।इसके अलावा हजारीबाग में दो मॉल होटल लगभग 200 एकड़ जमीन रामगढ़ में नर्सिंग होम के स्वामी बताए जाते हैं इसके साथ ही कई हार्ड कोक फैक्ट्री के भी मालिक बताया जाते हैं राजेंद्र गुप्ता के धंधे में उनके दोनों पुत्र भी साथ में है। वही सुरेश भंडारा पेशे से तांत्रिक है। लेकिन हाल ही के वर्षों में इन्होंने झांझरिया पुल के पास भव्य शादी घर बनाया था वहां भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दबिश दी है। इनकम टैक्स केस बड़ी कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबार से जुड़े व्यवसायियों में हड़कंप मचा है ।