मधुमक्खी पालन विषय पर छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
खूंटी: पंचायत भवन, बनई, रनिया में ग्रामीण युवाओं को कौशल क्षमता विकास हेतु आत्मा द्वारा मधुमक्खी पालन विषय पर छः दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
इस प्रशिक्षण से युवाओं में कौशल विकास के तहत कृषि आधारित रोजगार के चयन में सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के कुल 40 किसानों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन के तरीके के साथ-साथ मधु से जुड़े उत्पादों के व्यवसायिक प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है। मधुमक्खी पालन से जुड़े रोजगार जैसे शहद उत्पादन, राज अवलेह उत्पादन, मोम, पराग, मधु-नींबू शर्बत, मधु का टॉफी, जैम आदि बनाकर आर्थिक स्थिति से मजबूत होने में किस तरह मदद मिलेगी इसके बारे में विशेषज्ञ जानकारी दे रहे हैं। साथ ही शहद के सेवन से होने वाले फायदे के संबंध में बताया गया।
प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत इन सभी 40 किसानों को जलछाजन योजना से कालोनी सहित 5-5 बॉक्स उपलब्ध कराई जाएगी।

