साहिबगंज में श्री राम कथा अनुष्ठान का शुभारंभ
साहिबगंज
साहिबगंज में मां तारा मंदिर अशोक वाटिका के परिसर में 11 दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ 17 अगस्त बुधवार से हुआ। 11 दिवसीय अनुष्ठान का समापन 27 अगस्त भाद्रपद अमावस्या के दिन किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन 17 अगस्त बुधवार को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। हाथी घोड़े से सुसज्जित इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह शोभायात्रा तारा मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक चौक बाजार बाटा रोड रेलवे स्टेशन कॉलेज रोड होते हुए वापस तारा मंदिर में संपन्न हुआ। शोभा यात्रा के स्वागत में महाकालेश्वर मंदिर साहिबगंज के द्वारा शोभायात्रा में शामिल महिलाओं को शरबत पिलाकर स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि 11 दिवसीय इस अनुष्ठान के पहले दिन कलश शोभायात्रा के बाद अपराहन 3:00 बजे से 7:00 बजे तक श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन होना है। कथा वाचिका के रूप में उज्जैन की प्रसिद्ध कथा वाचिका प्रिया रामायणी जी का पदार्पण साहिबगंज में हो चुका है। प्रिया रामायणी जी के मुखारविंद से 17 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रतिदिन अपराहन 3:00 से 7:00 तक श्री राम कथा का वाचन होगा। तत्पश्चात 26 अगस्त को पूजन प्रारंभ होगा जिस का समापन 27 अगस्त को किया जाएगा। समापन के अवसर पर विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तारा मंदिर समिति के कमल किशोर साह श्रीनिवास यादव गोपाल सिंह दिनेश यादव विनोद शर्मा सहित तारा मंदिर के सदस्य लगातार प्रयासरत हैं।