मुरहू के रुईटोला में चार दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ
खूंटी : जिला के मुरहू प्रखंड अंतर्गत रुई टोला में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगरनाथ मुंडा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खूंटी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित विभागीय सांसद प्रतिनिधि अनूप साहू,ग्राम प्रधान रणसी मुंडा तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष खेतवा मुंडा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया । साथ ही खिलाड़ियों को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं । टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगरनाथ मुंडा के द्वारा हॉकी बॉल को गोल पोस्ट में मारकर किया गया । आयोजन का प्रथम मैच हेठगोवा बनाम कुदासुद के बीच खेला गया।
जगन्नाथ मुंडा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि खूँटी जिला से मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जैसे हॉकी के कई दिग्गज खिलाड़ी खूंटी से निकले हैं , जिन्होंने राष्ट्रीय ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में भी हमारे देश और झारखंड का नाम अपनी प्रतिभा से रौशन किया है। आप सभी युवा खिलाड़ियों को भी मारंग गोमके को प्रेरणास्रोत्र बनाते हुए अपनी प्रतिभा से अपने जिला का नाम रौशन करना चाहिए।
सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से सुदूर गांव के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारते हुए राष्ट्रीय ही नही, बल्कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर आगे बढ़ाने हेतु माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लगातार प्रयासरत हैं ।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रुपलेश मुण्डा , सचिव एतवा मुंडा, ग्रामप्रधान रणसी मुण्डा ,गोवा मुखिया जगमोहन पूर्ति तथा बलराम मुण्डा आदि उपस्थित थे ।

