जिला कोर्ट परिसर में पांच दिवसीय विशेष लोक अदालत का शुभारंभ
खूंटी: झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में पांच दिवसीय विशेष लोक अदालत का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ने किया। विशेष लोक अदालत में पारिवारिक विवाद, वैवाहिक मामले, क्रिमिनल कम्पांउडेबल केसेस, एनआई एक्ट एवं प्ली बार्गेनिंग से संबंधित वादों का सुलह-समझौता के माध्यम से निष्पादन कराया जा रहा है। लोक अदालत 27 जुलाई 2023 तक चलेगा।
उक्त जानकारी देते हुए डालसा, खूंटी सचिव मनोरंजन कुमार ने लोगों से अपील की है कि विशेष लोक अदालत में आकर अपने लंबित वाद को सुलह-समझौता के आधार पर समाप्त कराएं। साथ ही विवादों में लगने वाले समय और अत्यधिक खर्च की बचत करें।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय श्री सत्यकाम प्रियदर्शी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, एसडीजेएम दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, एलएडीसी राजीव कमल, श्रीमती नम्रता कुमारी, श्री अमरदीप कुमार, रविकांत शर्मा, डालसा, खूंटी के अवनीश भारद्वाज, पीएलवी नरेश कुमार, अंजू कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

