टैली एकाउंटिग पर आधारित उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन

पटना। सूक्ष्म, लघु और मध्यम क्षउद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित 30 दिवसीय टैली एकाउंटिग पर आधारित उद्यमिता सह कौशल प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए एम जी एम कालेज के सभागार में व्यवसाय प्रबंधन के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नारियल विकास बोर्ड की तकनीकी पदाधिकारी, विनीता सिंह ने कहा कि आज केवल नौकरी से जीविकोपार्जन संभव नहीं है। आज उद्यमिता और व्यवसाय को अपने भविष्य को सूनहरा और उज्जवल बनाया जा सकता है
उन्होंने टैली एकाउंटिग पर विस्तार से जानकारी दिया। यह कार्यक्रम 28 नवम्बर से 03 जनवरी तक संचालित होगी।
कार्यक्रम के आयोजक, अंकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियो को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी और उससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहायक निदेशक, सुनील कुमार अग्निहोत्री ने कौशल विकास के उद्देश्य के बारे में बताया।स्वावलम्बन के सचिव अनमोल कुमार ने डिजिटल इंडिया की जानकारी दिया। इस अवसर पर एम जी एम कालेज के अमितेश कुमार, प्रिन्सिपल इंचार्ज, अखिलेश कुमार, गुंजा कुमारी और बलराम ठाकुर क्षने विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापित पूजा कुमारी ने किया।
रिपोर्ट अनमोल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *