अत्याधुनिक सुविधा युक्त “चैंपियन जिम” का उद्घाटन
सहरसा। शहर के महावीर चौक-धर्मशाला रोड स्थित बिलास मार्केट में रविवार की शाम अत्याधुनिक सुविधा से लैस “चैंपियन जिम” का मो.गुलाम अहमद, नरेंद्र भगत एवं दौलत राम टेकरीवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर उद्घाटनकर्ता ने कहा कि वर्तमान परिवेश में योगा की तरह जिम भी स्वास्थ्य वर्धक हो गया है। इस मौके पर जिम संचालक साहब अख्तर ने आगन्तुक युवाओं से कहा कि विभिन्न नौकरियों के शारीरिक परीक्षा सहित शरीर को खूबसूरती प्रदान करने के लिए युवाओं को जिम का हिस्सा बनना चाहिए।
इस मौके पर जदयू नेता मो.मोईउद्दीन, अंकु कुमार विजय, फिरोज आलम,बबलू,शुभम आर्या, सुशील यादव, नारायण गुप्ता, मंसूर आलम, जवाहर प्रसाद यादव के अलावा बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

