बिरसा वाहिनी फाउंडेशन का लोकार्पण एवं पड़हा राजा सम्मान समारोह का आयोजन
खूंटी: बिरसा वाहिनी फाउंडेशन का लोकार्पण एवं पड़हा राजा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नगर भवन में किया गया। पारंपरिक पाईखा नृत्य एवं गीतों के साथ राजाओं एवं आगंतुकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर खूंटी ,रांची के अलावा के जिलों के सामाजिक कार्यकर्ता एवं खूंटी जिले के प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा एवं प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय चमरा मुंडा जी के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
इस अवसर पर इस अवसर पर फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक एवं प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रिया मुंडा ने फाउंडेशन के क्रियाकलापों एवं उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह फाउंडेशन अपने कई क्रियाकलापों जैसे बाल संस्कार केंद्र, सांस्कृतिक कला केंद्र, गुरुकुल आदि को देश के कई राज्यों में सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। उन्होंने आज अपने फाउंडेशन के वेबसाइट एवं एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया और उन्होंने समाज से अपील की की जिस तरह पूर्व में भी सबका साथ समर्पण मिलता रहा है , वैसा ही आगे भी मिलता रहे ताकि यह फाउंडेशन समाज के हर वर्ग की हर तरह की समस्याओं का समाधान करने में सफल हो सके। इस अवसर पर कई समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर इस मौके पर वरिष्ठ पड़हा राजा श्री मंगल सिंह मुंडा जी ने समाज की ओर से और पड़हा समाज की ओर से फाउंडेशन को अपार सफलता मिलने का आशीर्वाद दिया।
इस कार्यक्रम को माननीय क्षत्रपाल सिंह मुंडा , सुगुन दास मुंडा, ज्योतिष भगत , राजकुमार गुप्ता ,सुनील साहू, शिवाजी जी आदि ने विशेष रूप से संबोधित किया।