मुरहू के बिचना में बंबु क्राफ्ट मेकिंग यूनिट का शुभारंभ

खूंटी : मुरहू प्रखंड अंतर्गत तेजस्विनी क्लब, बिचना में सोमवार को बंबु क्राफ्ट मेकिंग यूनिट का शुभारंभ हुआ। उप विकास आयुक्त, खूंटी श्री नीतीश कुमार सिंह ने बंबु क्राफ्ट मेकिंग यूनिट का उद्घाटन किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता को उम्दा बनाने हेतु क्लब की किशोरियों एवं युवतियों को बीच-बीच में आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। साथ ही आय सृजन गतिविधियों में तेजी लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बनी हुई सामग्री की बिक्री हेतु स्थानीय बाजार के साथ ऑनलाइन बिक्री, मार्ट इत्यादि से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजस्विनी परियोजना द्वारा आय सृजन गतिविधि के माध्यम से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों एवं युवतियों को प्रशिक्षित करके आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है ताकि स्थानीय बाजार के मांग के अनुरूप सामग्रियों की बिक्री कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
मौके पर परियोजना प्रबंधक ने कहा कि तेजस्विनी परियोजना के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत में तेजस्विनी क्लब बिचना की किशोरियों एवं युवतियों को स्थानीय बाजार की मांग के अनुरूप आय सृजन गतिविधि के माध्यम से बांस से बनने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे बांस के गुलदस्ते, बांस की टोकरी, सजावट के समान, कुर्सी, टेबल इत्यादि के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत तेजस्विनी क्लब, बिचना की 10 किशोरियों एवं युवतियों ने बांस की सामग्री बनाना शुरू किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कार्यालय उपयोग हेतु इको फ्रेंडली डस्टबिन तथा अन्य सामग्रियों की आपूर्ति करने आर्डर दिया गया।

मौके पर स्थानीय लोगों के द्वारा भी बांस की सामग्रियों को बनाने का आर्डर दिया गया तथा खरीदारी भी की गई।
मौके पर अंचल अधिकारी, मुरहू, बिचना पंचायत मुखिया, परियोजना प्रबंधक, तेजस्विनी टीम मुरहू के सभी सदस्य तथा क्लब से जुड़ी किशोरी एवं युवतियां एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *