छावनी अस्पताल में आयुर्वेदिक केंद्र का उद्घाटन
छावनी जेनरल अस्पताल रामगढ़ कैंट में शनिवार को आयुर्वेदिक केंद्र का विधिवत उद्घाटन हुआ।ए बतौर मुख्य अतिथि छावनीपरिषद के नामित सदस्य कीर्ति गौरव ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंन कहा कि अब छावनी जेनरल अस्पताल में क्षेत्र के नागरिको आयुर्वेदिक पद्धति इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।आयुष की दवाइयां सस्ती और गुणकारी होती है।आज हम सभी कोरोना काल जैसे बुरे दौर से गुजरे तो भारतीय चिकित्सा विज्ञान एवं पद्धति पर संपूर्ण विश्व ने अपना विश्वास जताया है। आयुष मंत्रालय ने आयुष पद्धति को बढ़ावा दी। जनहित में इस पद्ती को धरातल पर लाने का उत्तम कार्य किया है। मोदी सरकार में निरंतर देश के अंतिम व्यक्ति तक आयुष की सेवाए पहुंचायी जारही है। आयुष की दवाइयां काफी सस्ती, उत्तम गुणवक्ता की और बिना किसी साइड इफेक्ट्स की होती है। भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय की इस पहल से आमजन को लाभ मिलसकेगा मौके पर डॉक्टर मंजू खंडेलवाल, डा साहा, डा मनीष, डा पंकज बनर्जी, संजय प्रसाद, सुनील, ओमप्रकाश चौहान, जेई पिंटू कुमार, फहीम,असद, प्रमोद, केवल, कोमल, तनुजा आदि उपस्थित थे।