ठंड और शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1-5 के बच्चों को राहत, आठ जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
रांची: कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के कारण कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को फिलहाल शिक्षा मंत्री ने राहत दे दी है. शिक्षा मंत्री के आदेश पर कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के सभी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. राज्य में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण छोटे बच्चे को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है और छोटे बच्चे बीमार भी पड़ रहे थे. लगातार अलग-अलग जिलों में जिला उपायुक्त के पास अभिभावक संघ ने पत्र भी दिया था और इसकी मांग रखी थी और पड़ोसी राज्य बिहार में स्कूलों को बंद करने का निर्देश बिहार सरकार ने पूर्व में ही जारी कर दिया था.