आज के परिवेश में संवाद का सबसे सशक्त माध्यम मोबाइल फोन:गरिमा
गणादेश ब्यूरो
बेतिया।ऑनलाइन पढाई की बात हो या किसी व्यावसायिक कारोबार का विस्तार, आज के आधुनिक परिवेश में स्मार्ट मोबाइल फोन हर व्यक्ति के जीवन की अपरिहार्य जरूरत बन गया है। उक्त बातें नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कही। वे रविवार नगर के बस स्टैंड के समीप मोबाइल फोन की दुकान हंस मोबाइल, सेल एंड सर्विस का उद्घाटन करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहीं थीं।
आरती वर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में सभी प्रकार के मोबाइल फोन के सेल व उम्दा सर्विसिंग की जरूरत बाजार के सर्वे में उजागर हुयी थी। जिसको लेकर आज इस दुकान का उद्घाटन हुआ है। मौके पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार, रोशन वर्मा, मीना कुमारी, सुरज वर्मा, पनिन्द्र दुबे जी, अभय तिवारी जी मौजूद रहे.

