तीसरे चरण के चुनाव में 27,343 उम्मीदवार ठोंक रहे हैं ताल, 27 मई को होगी वोटिंग

रांचीः झारखंड में चल रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 27343 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इस चरण में कुल 46,94,074 मतदाता हैं। जिनमें 22,86,740 महिला मतदाता शामिल हैं। 27 मई को कुल 8704 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसमें कुल 15,763 महिला उम्मीवार हैं। इस चरण में वार्ड सदस्य की 6,370, मुखिया की 1,043, पंचायत समिति सदस्य की 1,165 तथा जिला परिषद सदस्य की 126 सीटें के लिए मतदान होगा। वहीं वार्ड सदस्य के लिए 15,583, मुखिया के लिए 6,423, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,556 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 781 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। तीसरे चरण के वोटिंग के लिए 12,912 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6,021 संवेदनशील तथा 3,804 अति संवेदनशील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *