पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव में16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 पंचायतों में चल रहा है मतदान

रांची : राज्य के 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 पंचायतों में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है।सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे।सुबह 6 बजे से ही वोटरों का बूथ पर पहुंचना शुरू हो गया।बूथों पर लम्बी लम्बी लाइनें लगी है।वोटरों में काफी उत्साह है।
. दूसरे चरण में पांच प्रखंडों बेड़ो, लापुंग, ईटकी, नगड़ी और कांके के कुल 82 पंचायतों में चुनाव हो रहा है. इन प्रखंडों में कुल 9 जिला परिषद सदस्य, 78 पंचायत समिति सदस्य, 82 मुखिया और 1013 वार्ड सदस्य के पद हैं. कुल1438 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला 19 मई को होगा। कुल 3,94,214 वेटर वोट देंगे। . जिसमें 1,99,066 पुरुष वोटर और 1,95,148 महिला वोटर हैं। सभी पांच प्रखंडों के 609 भवनों में कुल 1013 बूथ हैं.
18 मई को अपराह्न 3.00 बजे से ड्राई डे
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर 18 मई को दिन के 3.00 बजे से लेकर 20 मई की सुबह 7.00 बजे तक ड्राई डे रहेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. ड्राई डे शहरी क्षेत्र यानि नगर निगम क्षेत्र में लागू नहीं होगा. इस संबंध में डीसी ने कहा है कि जहां-जहां चुनाव आचार संहिता लागू है उन क्षेत्रों में उक्त तिथि को शराब की बिक्री नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *