प्रतिरोध मार्च में महागठबंधन ने दिखाई ताकत,तेजस्वी के सारथी तेजप्रताप
गणादेश ब्यूरो
पटना। प्रतिरोध मार्च के बहाने महागठबंधन ने पटना की सड़कों पर अपनी ताकत दिखाई। विपक्ष ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व राजद ने किया। प्रतिरोध मार्च को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तेज प्रताप एक बार फिर से अपने छोटे भाई तेजस्वी के सारथी बनते दिखे। तेजप्रताप ने खुद बस चलाई और तेजस्वी उनकी बगल में बैठे दिखे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महंगाई को लेकर ये प्रतिरोध मार्च निकाला गया है। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सगुना मोड से बस पर सवार होकर निकले। इस दौरान दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव, श्याम रजक, भाई वीरेन्द्र समेत माले के नेता भी बस पर सवार दिखे। इस दौरान सड़क पर समर्थकों की भीड़ का तेजस्वी अभिवादन करते नजर आए। समर्थकों को लगातार आगे बढ़ते रहने का इशारा भी वो इस दौरान करते रहे।
राबड़ी देवी ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता का बुरा हाल है। देश के युवा परेशान हैं।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)