बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ खूंटी में कांग्रेसियों ने जमकर बवाल काटा,पुलिस ने किया गिरफ्तार
खूंटी : बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस के नेताओं ने समाहरणालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। कांग्रेसी कार्यकर्ता जन समस्याओं के समाधान हेतु नारा एवं तख्तियां लिए प्रदर्शन कर रहे थे। जिसे बाद में खूंटी पुलिस द्वारा जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी सहित दर्जनों कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस हिरासत में रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ज्वलंत मुद्दे से मुंह चुराकर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का कार्य कर रही है ।खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बेरोजगारों को अग्निपथ योजना के तहत भ्रमित किया जा रहा है। आवश्यक खाद्य पदार्थ दूध, दही यहां तक कि गरीबों का नाश्ता चाय मूरी पर भी जीएसटी लगा दिया गया है। इसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं और हमारा यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता ओम प्रकाश,नईमुद्दीन खान, पीटर पुनीत हेंब्रम, रवि कांत मिश्र, विल्सन, मरियम आइंद, मीनाक्षी, इमरान, दिलीप, दिनेश महतो, फिरोज आलम, पोलिस पूर्ति, मोहम्मद, जमील, राजेश प्रमाणिक, सुशील सांगा, डॉक्टर अनिल सहित कई कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी और निजी मुचलके पर थाना से ही रिहा कर दिया गया।