रास चुनाव में झामुमो कल्पना सोरेन के नाम पर तो कांग्रेस फुरकान अंसारी पर कर रहा विचार !
रांची : झारखण्ड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव दस जून को होना है.इसके लिए महागठबंधन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मन बन चुकी है. वहीं एनडीए को एक सीट आसानी से मिल जायेगा. सबसे मजे की बात तो यह है की राज्यसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दल के नेताओं की राय अलग-अलग दिख रही है. कांग्रेस जहां झामुमो से त्याग करने की बात करती है. वहीं झामुमो बड़े दल होने की बात कह कर राज्यसभा चुनाव में कोई समझौता करने के मूड में नहीं है. झामुमो पार्टी सूत्रों के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को राज्यसभा सीट के लिए टिकट देने का फैसला कर लिया है. वैसे पार्टी में एक और पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का भी नाम सामने आ रहा है.पार्टी की शनिवार 28 जून को विधायक दल की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. वहीं कांग्रेस भी राज्यसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी देने का मन बना चुकी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और सुबोधकांत सहाय के नाम की चर्चा है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस राज्यसभा चुनाव हर हाल में लड़ेगी और अपने प्रत्याशी भी उतारेगी.हमलोगों ने झामुमो से गठबंधन धर्म का पालन करते हुए इस सीट के लिए आग्रह किया है. वहीं उम्मेदवार की बात पर राकेश सिन्हा ने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व तय करता है. लेकिन कांग्रेस राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
राज्यसभा चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद के बीच यदि प्रत्याशी को लेकर तालमेल नहीं बैठा तो गठबंधन में दरार तय है.