उद्योग विभाग की बैठक में बंद पड़े नील फैक्ट्री और लाह कारखाना को चालू करवाने पर जोर

खूंटी: जिले में उधोग का विकास और बंद पड़े कल कारखाना को चालू करने सहित कई मुद्दे पर मंगलवार को मुरहू प्रखंड कार्यालय में उधोग विभाग की बैठक जिला उधोग पदाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में हुई। वहीं मुरहू प्रमुख उप प्रमुख अरुण कुमार साबू,जिला उधोग विभाग की समन्वयक आतीन टोपनो,सांसद प्रतिनिधि और राजद जिला अध्यक्ष ने इस बैठक में सुझाव दिया।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रखण्ड में उप प्रमुख अरुण साबू विभाग की समीक्षा करते हुए उद्योग विभाग को बहुत सारी जानकारी देते हैं। जिससे आने वाले दिनों में लघु और वृहत उद्योग को बढ़ाया जा सकता है ।जबकि जिला उद्योग इकाई से आय हुए अधिकारी ने उप प्रमुख अरुण साबू को उनके अच्छे मार्गदर्शन और जिले में प्रत्येक प्रखण्ड में उधोग सहित राज्य में एकलौते नील फेक्ट्री और लाह कारखाना की बदहाली को बताया। इसपर उद्योग विभाग के अधिकारी ने इसे चिंतनीय बताया।
उद्योग के अधिकारी को उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा गया कि प्रत्येक प्रखंड में जो भी उद्योग चलाते हैं, जिनका फेक्ट्री है, प्रोडक्शन का काम करते हैं, उनके साथ प्रतिमाह एक एक बैठक रखा जाय। जिससे उनके बाजार की स्थिति और उनके सामने आने वाली समस्या का निदान सरकार और विभाग के द्वारा कराया जा सकता है। वहीं राजद के जिला अध्य्क्ष ने कहा कि कारखाना को चालू करवाने का जिमा राज्य सरकार और जिले के अन्य अधिकारी की भी है। जिसके लिए गंभीरता पूर्वक विचार हो अन्यथा पलायन और अपराध को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जिले के बड़े उद्योग और लघु इकाई की स्थापना और बेहतर ढंग से संचालन कैसे किया जाय इसपर चर्चा हुई।
उप प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार उधोग को बढ़ावा देने के लिए आगे बढ़ रही है। ऐसे में खूंटी जिले में बंद उधोग को शुरू करवाने की जिम्मेवारी सरकार की है। बंद पड़े उधोग यदि शुरू हो जाएगा तो यहां से पलायन कम हो जाएगा। साथ ही युवा जो गलत रास्ते पर चलने को मजबूत हैं, अफीम की खेती कर रहे हैं,वे लोग मुख्यधारा में लौटेंगे। जिससे जिला खुशहाल होगा। और जिले का नाम रोशन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *