जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने विकास योजनाओं की समीक्षा की,दिए निर्देश

बैठक में उपायुक्त द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने पीएम किसान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी निबंधित किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया कि एलडीएम के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी पात्र लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी प्रखंडों में विशेष टीमों द्वारा योजनाओं का उचित अनुश्रवण किया जाय। उन्होंने एक हफ्ते के अंदर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों का निबंधन एवं eKYC कराने हेतु मिशन मोड में कार्य करें। साथ ही झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर शिविर लगाए जाय। साथ ही सॉइल हेल्थ कार्ड व बीज वितरण के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
के उचित संचालन को लेकर पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के संचालन एवं योग्य लाभुकों का उचित आकलन एवं अनुश्रवण किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने हेतु योग्य लाभुकों/पशुपालकों के साथ बैठक का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि केज निर्माण व अन्य कार्यों में कोताही क्षम्य नहीं होगी।

इसके साथ ही उन्होंने जे.एस. एल.पी.एस की सामीक्षा के क्रम में जोहार परियोजना, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना व अन्य योजनाओं से सखी मण्डल की दीदियों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने DPM, JSLPS को निर्देशित किया कि सखी मण्डलों से महिलाओं को जोड़ते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाय। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाएं के लिए उचित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाय एवं उन्हें कृषि व पशुपालन गतिविधियों से जोड़ा जाय। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित पलाश मार्ट के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को उचित बाजार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कालामाटी में बेकरी इकाईयों की स्थापना से मास प्रोडक्शन केंद्र किया जाएगा विकसित

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से चयनित स्थल कलामाटी में 2 से 3 बेकरी यूनिट की स्थापना करते हुए मास प्रोडक्शन यूनिट बनाने की कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि बेकरी यूनिट के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास है। इसे लेकर सप्लाई चेन को मजबूत किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि बेकरी यूनिट महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी विकसित होंगे। इसके बेकरी उत्पादों की उचित पैकेजिंग के साथ पलाश ब्रांडिंग कर उचित बाजार उपलब्ध कराने का उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *