नक्शा विचलन मामले में हाईकोर्ट ने नगर आयुक्त को अदालत में हाजिर होने का दिया निर्देश
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के नक्शा विचलन के मामले नगर आयुक्त को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है। इस मामले में राधिका शाहदेव और लाल चिंतामणि नाथ शाहदेव की ओर से एक हस्तक्षेप याचिका दाखिल की गई है। इससे पहले अदालत ने इस मामले में सरकार और रांची नगर आयुक्त से जवाब मांगा था। लेकिन नगर आयुक्त की ओर से जवाब नहीं दाखिल किए जाने पर अदालत ने नाराजगी जताई। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।

