सावन की अंतिम सोमवारी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, बोल बम के नारे से गूंजी बाबा नगरी
रांचीः सावन की अंतिम सोमवारी में भक्तों जनसैलाब उमड़ा। राजधानी रांची में अहले सुबह से ही पहाड़ी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त रही। पुलिस के बल के जवान मुस्तैद दिखे। वहीं बाबा नगरी देवघर में भी अहले सुबह से श्रद्धालुओ की लंबी कतारें लगी रहीष। बोल बम के नारे से पूरा बाबानगरी गूंजयमान रहा। अंतिम सोमवारी में बाबा मंदिर में ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं की जलार्पण करने की संभावना है. सुबह चार बजे से ही बाबा मंदिर का पट्ट खुलने के बाद जलार्पण शुरू हो गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा कांवरियों को जलार्पण करने की बात समझाने के बावजूद कांवरिये सोमवारी पर जलार्पण करने की बात कह पूरी रात कतार में ही रहने की बात कहने लगे और कतार में खड़े हो गये. बोल बम के जयकारे व कांवर की झंकार से पूरा कांवरिया पथ गुंजायमान रहा। बाबा नगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं बाबा के भक्तों के बीच जलाभिषेक को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

