चीता का भारत आने की खुशी में छात्र-छात्राओं ने बॉडी पेंटिंग का कार्यक्रम किया
दिल्ली : आइफा इंटरनेशनल में फेस तथा बॉडी पेंटिंग का कार्यक्रम किया गया. छात्र-छात्राओं ने चीता का भारत आने पर खुशी जताया। अपने रंगों की बौछार से ,नामीबिया से चीते पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए। 5 फीमेल 3 मेल 4 से 6 साल की उम्र के बीच चीते भारत में 70 सालों के बाद आए. इस कार्यक्रम में अनन्या ,अल्मा हसन, हैप्पी,अतीक रजा, रिजवी, हिना, आयशा, आलिया, अलीना, तथा अबू ताहा, इस कार्यक्रम निदेशक साबिर हुसैन के द्वारा किया गयाकिया गया तथा इन्हें सम्मानित किया गया.

