जमीन कारोबारी की गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दो को उठाया, पूछताछ जारी
रांचीः राजधानी रांची नामकुम में शुक्रवार की देर रात जमीन कारोबारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि जमीन कारोबारी विजय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना को अपराधियों ने शुक्रवार की रात गोली मार दी थी। इससे मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। मुन्ना के कंधे और पीठ में गोली लगी है। घायल जमीन कारोबारी को आनन-फानन में सैम्फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जमीन कारोबारी की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल मुन्ना नामकुम के चायबगान के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

