राजधानी रांची में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की मूर्ति उठा कर हो गए चंपत

रांची: राजधानी रांची में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा। देर रात चोरों ने कांके बिरसा कृषि विश्वविद्यालय गेट स्थित श्री शिव मंदिर से माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय और नाग देव की मूर्ति चुरा कर ले गए। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम भी तोड़ा गया और एयर कंडीशनर समेत कई अन्य सामान चुराए गए है.
चोरी की घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई आसपास के लोग मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां लोगों ने देखा कि माता पार्वती भगवान गणेश कार्तिक और गणेश की मूर्ति गायब है. घटना को लेकर हर तरफ चर्चाएं शुरू हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बगल के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में भी तोड़फोड़ कर चोरी की कोशिश की गई. चोर एटीमएम के एयर कंडीशनर को लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से अब तक किसी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *