राजधानी रांची में झपटामार गैंग सक्रिय, बुजुर्ग महिला से छिनतई
रांचीः राजधानी रांची में झपटामार गैंग के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। रविवार को देवी मंडप के पास फल खरीद रही एक बुजुर्ग महिला से सरेआम अपराधी सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. महिला रीना देवी देवी मंडप के पास फल खरीद रही थी उसी दौरान अपराधियों ने इस छिनतई की वारदात को अंजाम दिया. रविवार की सुबह भी वह एक ठेले से फल खरीदने लगी. फल को लेकर वह दुकानदार से बात ही कर रही थी कि तभी उनके पास खड़ा एक युवक हरकत में आया और उनके गले से सोने की चेन झपट ली, महिला जब छिनतई का विरोध कर लगी तब उसने चाकू निकाल उन्हें डरा दिया और फिर बड़ा तालाब वाले रास्ते की तरफ फरार हो गया.इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंची और अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।

