राजधानी रांची में आंधी पानी ने मचाई तबाही, पेड़ गिरे बिजली व्यवस्था चरमराई
रांची। पूरे राज्य सहित राजधानी रांची में आंधी पानी ने जमकर तबाही मचाई है फिलहाल राजधानी रांची में तेज हवा के साथ बारिश का कहर जारी है आंधी पानी के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं बिजली के तार टूट गए हैं पूरे शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है वही पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है सामान्य दिनों की तरह राजधानी रांची में शनिवार को सड़कें सूनी नजर आ रही हैं। रांची के दो मुख्य सड़कों में पेड़ टूटकर गिरने से यातायात प्रभावित नजर आ रहा है.
शहीद चौक से पहले कैलाश स्टोर्स के सामने रांची यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद बड़ा सा पेड़ टूटकर मुख्य सड़क पर आ गिरा जिससे रास्ता ब्लॉक है.बरियातू रोड में सुविधा सुपर मार्ट के पास भी सड़क ब्लॉक है:धुर्वा में शर्मा रोड में पेड़ गिरने से यातायात बाधित है। वही राजधानी के कई इलाकों हरमू बजरा रातू रोड बूटी मोर कांटा टोली रिसालदार नगर डोरंडा सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी हो रही है नालियों का पानी सड़क पर आ गया है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

