बजट सत्र: सदन में राज सिन्हा ने पूछा,हिट एंड रन मामले में कितने लोगों की मृत्यु और कितने लोग घायल हुए हैं.
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने पूछा कि पिछले पांच साल में हिट एंड रन मामले में कितने लोगों की मृत्यु और कितने लोग घायल हुए हैं. इस पर मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि पांच सालों में 548 लोगों को इस योजना के तहत राशि दी गयी है. इस योजना के अनुसार घायलों को साढ़े बारह हजार और मृतकों के परिजन को 25 हजार रुपये दिया जाता है. माले विधायक विनोद सिंह ने इस दौरान सदन को बताया कि इस योजना के तहत अब मृतकों को 2 लाख रुपये देने का प्रावधान तय हो गया है. आठ गुना राशि बढ़ा दी गयी है, जो कि 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा.