विधानसभा में सत्तापक्ष के विधायकों ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए…
रांची: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार को आयोजित किया गया।इस दौरान सरकार ने 1932 के खतियान पर स्थानीय नीति और ओबीसी समेत अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने संबंधी विधेयक पेश किया दोनों प्रस्तावों को पूर्व में राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिल चुकी है। स्थानीयता का आधार 1932 का खतियान होगा। इसमें भूमिहीनों, आदिवासी जनजातियों समेत उन जिलों के लिए भी प्रविधान होगा, जहां जमीन का सर्वे 1932 के बाद हुआ है। दोनों विधेयक भानु प्रताप शाही ने समर्थन किया और बोलने के लिए समय की मांग की है। इसके साथ ही अमित यादव ने आरक्षण बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव को प्रवर समिति में भेजने का अनुरोध किया है। बता दें कि रिक्तियों में आरक्षण का प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिया गया है।
झारखंड विधानसभा परिसर में सत्ता पक्ष के विधायक हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। सभी विधायक के हाथों में पोस्टर है, जिसमें ‘ झारखंडी बना ऐतिहासिक निर्णय का गवाह। हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे। जो वादा किया, उसे पूरा किया।’ आदि कई पोस्टर हाथ में लिए विधानसभा परिसर में जय झारखंड के भी नारे लगा रहे हैं।