नोटिस के जवाब में IG वैभव ने DG शोभा की गालियों की रिकॉर्डिंग भी भेजा
पटना : अपने DG शोभा अहोतकर पर आरोप लगा कर विवादों में घिरे होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज के IG विकास वैभव ने गृह विभाग को कारण बताओ नेटिस पर दो हजार पेज में जवाब भेज दिया है। DG होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज शोभा अहोतकर ने वैभव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी। इस संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि वैभव का जवाब मिल गया है, पढ़ने के बाद ही कोई फैसले पर पहुंचा जा सकेगा।
बताया जाता है कि वैभव ने अपने जबाव में DG शोभा अहोतकर की कथित गालियों की रिकॉर्डिंग भी भेजा है। बता दें कि IG वैभव ने 8 फ़रवरी की देर रात ट्वीट कर DG शोभा अहोतकर पर गाली देने और अपमानित करने के आरोप लगाया था। हालांकि रात के करीब दो बजे किया गया ट्वीट वैभव ने तुरंत डिलीट कर दिया था। लेकिन उसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। उसके बाद वैभव ने लंबी छुट्टी की अर्जी लगा दी थी। इसी बीच DG शोभा अहोतकर उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांग दिया। उनपर सरकारी गोपनीयता भंग करने समेत कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। उनकी छुट्टी की अर्जी भी रद्द कर दी गयी थी। समय पर जवाब नहीं मिलने पर वैभव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।
उधर, दो दिनों बाद अवकाश से लौटे वैभव ने गृह विभाग को पत्र लिखकर अन्यत्र ट्रांसफर करने या लंबी छुट्टी मंजूर करने का आग्रह किया था। साथ ही कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कम से कम 14 दिन का समय भी मांगा था।

