रांची मेन रोड में सुबह 9 से शाम बजे तक दुकानदारों को व्यापार करने की मिले छूट : नायक
रांची: झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहा है कि रांची सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानदारों को व्यापार करने की छूट दे। हेमंत सरकार इसके लिए वे जिला प्रशासन रांची को आवश्यक निर्देश दे।
विजय शंकर नायक ने कहा कि रांची की हालत अब पूरी तरह नियंत्रण में है । दस जून को हुई हिंसक घटना के बाद अब धीरे धीरे ही सही लेकिन जनजीवन सामान्य होने लगी है। अब जनजीवन वापस पटरी पर बहुत तेजी से लौट रही है ।हेमंत सोरेन सरकार ने बहुत ही सूझ बूझ से हालत को कंट्रोल कर लिया है।जिसका ही परिणाम है की 12 थानों क्षेत्रों में लगे निषेधज्ञा को रविवार को 6 थानों में से धारा 144 समाप्त कर उठा लिया गया है जबकि अन्य 6 थानों में एहतियात के तौर पर अभी रखा गया है ।
श्री नायक ने आगे कहा की अब रांची के हालात एवम् जनजीवन सामान्य होते जा रहे है ऐसे में मात्र पांच घंटा ही दुकान 12 से 5 बजे तक ही खोलने का निर्देश दिया गया है जो अब नाकाफी है । मात्र पांच घंटा दुकान खुलना या नही खुलना बात बराबर है ।
अब दुकान खोलने का समय को स्थिति को देखते हुए बढ़ाया जाना व्यापारियों एवम् छोटे मोटे गरीब दुकानदारों के लिए एक उचित और अच्छा कदम माना जाएगा ।
श्री नायक ने यह भी कहा जिस रफ्तार से एवम् सूझ बूझ से रांची में अमन चैन शांति की बहाली की गई जलते रांची को कंट्रोल कर लिया गया और आम जनजीवन सामान्य कर सुचारू रूप से चालू कर दिया गया ये वाकई बहुत ही अच्छी बात है इसके लिए झारखंडी सूचना अधिकार मंच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देता है ।

