रामगढ़ में नींबू से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर 30 फुट की पहाड़ पर चढ़ गया
रामगढ़ः रामगढ़ में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गड़के मोड़ के समीप एक बार फिर दुर्घटना हुई है. जहां एक नींबू से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर 30 फुट की पहाड़ पर चढ़ गया. ट्रेलर में ड्राइवर और खलासी भी बुरी तरह से फंस गए. मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने फौरन खलासी को बाहर निकाला. वहीं ड्राइवर को 3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

