संसद में पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा-बालक बुद्धि तुसमे ना हो पाएगा…

दिल्ली: लोकसभा सदन में मंगलवार को जब पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया तो विपक्ष के सांसदों ने मणिपुर और वी वांट जस्टिस बोल कर जोर जोर से शोर करने लगे।सदन में शोर के बाद भी पीएम मोदी ने बड़ी आसानी से अपनी बातों को रखा। यहीं नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद को पानी भी ऑफर किया और सांसद ने पिया भी। उसके बाद फिर से सदन में शोर करने लगे।
पीएम ने कहा कि ईश्वर का रूप निजी स्वार्थ के लिए प्रदर्शन नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के बारे जो कहा गया वह भूलने वाला नहीं है। पीएम ने कहा कि हिंदू कभी भी हिंसक नहीं होते हैं। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के नेता कई मामले में जमानत पर बाहर हैं। ये ओबीसी वर्ग को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं। गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण देश के सर्वोच्च अदालत से माफी मांगना पड़ा है। वीर सावरकर का अपमान करने के मामले में मुकदमा है।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बालक बुद्धि में न बोलने और ना ही व्यवहार का ठिकाना होता है। ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देते हैं,कभी गले पड़ जाते है तो कभी सदन में आंखें मरते हैं। इनको पूरा देश समझ गया है। अब तो पूरे देश की जनता कहने लगी है कि तुमसे ना हो पाएगा।
उन्होंने कांग्रेस को चुनावी वादे भी गिनाए ओर कहा इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। एक जुलाई को लोग अपने खाते चेक कर रहे थे। माता और बहनों को एक जुलाई से हर महीने साढ़े आठ हजार रुपए खाते में डालने का झूठी बातों को बोला गया था। कांग्रेस ने आरक्षण,संबोधन,एलआईसी और अग्निवीर को लेकर झूठ बोला गया। देश की जनता कांग्रेस की नीति और नीयत समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बालक बुद्धि की हरकतों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। यह देश के लिए खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *