पलामू में एक दंपत्ति ने बेटा-बहु के झगड़े से त्रस्त होकर दे दी जान
पलामूः पलामू में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना लेस्लीगंज प्रखंड के साहद गांव की है। जहां एक दंपत्ति ने बेटा-बहु के झगड़े से त्रस्त होकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 60 वर्षीय परशुराम भुइयां और 50 वर्षीय पच्चियां देवी के रूप में हुई है। बताते चलें कि लेस्लीगंज क्षेत्र में पिछले दो दिनों के भीतर पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस के अनुसार बुधवार को परशुराम भुइयां तथा पच्चियां देवी का झगड़ा उनके बेटा दिलीप भुइयां तथा बहू रूबी देवी के साथ हुई थी। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला जहर खाने का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि सही कारण क्या है। इस मामले की पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदनी राय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल मेदनीनगर भेज दिया है।

