मुरहू में पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अरुण कुमार साबू ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस,मांगा आशीर्वाद
खूंटी: जिले के खूंटी,मुरहू प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज होता जा रहा है। कोई घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहा है तो कोई बाइक रैली निकाल कर लोगों से वोट मांग रहा है। मुरहू प्रखंड क्षेत्र से पंचायत समिति प्रत्याशी अरुण कुमार साबू ने मोटर साइकिल जुलूस निकालकर लोगों से वोट मांग। इस दौरान मुरहू क्षेत्र के काफी संख्या में युवाओं ने बाइक रैली में भाग लिया।
मौके पर अरुण कुमार साबू ने कहा कि चुनाव प्रचार का अब दो दिन ही शेष रह गया है। चुनाव प्रचार में ग्रामीण जनता का मुझे भरपूर समर्थन मिला है।साथ ही चुनाव में आशीर्वाद देने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर मैं खरा उतरूंगा। मुझे मुरहू की जनता का आशीर्वाद चाहिए। मुरहू,खूंटी में27 मई को मतदान है।

