महारानी जानकी कुंवर कॉलेज में पांच महिलाओं का है स्मारक निर्माण में योगदान
बेतिया:महात्मा गांधी स्मारक के लोकार्पण समारोह का संचालन कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.अनुराधा पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि भले ही लोगों को समाज के पुरुष प्रधान होने का भ्रम होता रहता है। लेकिन मैं आज दावे के साथ कह सकती हूं कि करीब एक दशक से भी अधिक से लंबित और अधूरा पड़े इस स्मारक का आज लोकार्पण होने में हम पांच महिलाएं ही श्रेष्ठ साबित हुईं हैं। अपने निजी कोष से लाखों की रकम खर्च कर स्मारक का नवनिर्माण गरिमा देवी सिकारिया ने कराया। उनका स्वागत और सम्मान महाविद्यालय परिवार की ओर से हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.शैल कुमारी वर्मा ने किया। प्राचार्य महोदय के कई दिनों तक मुख्यालय से बाहर होने के बावजूद आयोजन की पूरी संरचना महाविद्यालय की लेखपाल सह प्रधान सहायक विनीता कुमारी द्वारा निर्धारित और पूरी की गयी है। वही समारोह के समापन का धन्यवाद ज्ञापन भी मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.अंबिका कुमारी द्वारा किया गया है।

