मधवापुर हरलाखी में अपराधियों ने घर में घुसकर अहले सुबह घर में घुसकर हत्या कर दी
झंझ़ारपुर। बाइक सवार दो अपराधी फिल्मी स्टाइल में पहुंच कर एक व्यक्ति को गोली मारी दी। मनोज साह को अपने दरवाजे पर दनादन गोली से छलनी कर दिया गया। मौके पर मनोज साह ने दम तोड़ दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। परिजनों का रोल रोकर बुरा हाल है। लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदातों से क्षेत्र दहशत का माहौल है। साहर घाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन बाइक से पहुंचे दो अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। कल झंझारपुर भैरव स्थान थाना क्षेत्र के झौआ गांव में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में मां बेटे की कुदाल से निर्मम हत्या कर दी गई थी। आज अहले सुबह मनोज साह को गोली मारकर मौत का घाट अपराधियों ने पहुंचा दिया। मधुबनी पुलिस अपराधियों के सामने बौने साबित होती दिख रही है। जिले में लगातार हत्या बालात्कार डकैती और जमीनी विवाद की घटनाएं हो रही है और पुलिस इसे रोकने में फिसड्डी साबित होती दिख रही है।

