किशन प्रसाद में करोड़ो की लागत से जल्द होगा पुल का निर्माण: अनंत
साहेबगंज
किशन प्रसाद में छट्ठू टोला और हरी प्रसाद जाने वाला उच्चस्तरीय पुल का करोड़ो रूपये की लागत से जल्द निर्माण होगा।
लंबे समय तक यह क्षेत्र विशेषकर थोड़ा सा बरसात होने के बाद यह क्षेत्र कट जाता था। वर्षो से ग्रामीण की इस पुल की मांग थी इस मांग को देखते हुए राजमहल विधायक अंनत ओझा ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के माध्यम से उच्चस्तरीय पुल का अनुसंशा किया हैं।
इस पुल के अनुसंशा के उपरांत यह पुल अब नए प्राक्कलन के अनुरूप प्राक्कलन तैयार हो गया हैं जल्द ही इसका निविदा प्रकाशित कर इस पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इस पुल बन जाने से पीडब्ल्यूडी पथ,किशन प्रसाद बजरंगबली से ले करके छट्ठू टोला होते हुए हरि प्रसाद और गर्म टोला तक आवागमन करने वालो के लिए मार्ग सुगम होगा।
दियारा क्षेत्र के किसानों के लिए पशुपालकों के लिए और आम नागरिकों के लिए आवागमन के दृष्टिकोण से लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी! ग्रामीणों की मांग अब पूरी होगी। ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अंनत ओझा से मांग किया था। शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस पुल 4 करोड़ 88 लाख 39 हजार की लागत से पुल निर्माण की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अंनत ओझा को धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षो से जिस पुल की मांग की जा रही थी। उस पुल का निर्माण राजमहल विधायक अनंत ओझा के प्रयास से पूरा हुआ। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर विधायक के प्रति आभार जताया।

