झारखंड में 2096 टैक्स डिफाल्टर बसों में से मात्र 56 बसों का ही रोड टैक्स जमा, चलेगा विशेष अभियान

रांचीः झारखंड में 2096 टैक्स डिफाल्टर बसों में से मात्र 56 बसों का पथकर जमा किया गया है। जिन बसों के द्वारा रोड टैक्स एवं फिटनेस फेल होने के बावजूद भी परिचालन कर रहें है, वैसे बसों का जिला अवस्थित सभी बस पड़ावों में सघन जांच अभियान मोटरयान निरीक्षक रांची एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची के द्वारा किया जायेगा। सभी कागजात अद्यतन नहीं रहने पर जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। झारखंड में परिवहन विभाग ने टैक्स डिफॉल्टर वाहनों मालिकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं जिला परिवहन कार्यालय, रांची से निबंधित टैक्स डिफाल्टर बस, जेसीबी का अविलम्ब पथकर जमा करने के लिए पूर्व में ही वाहन स्वामियों को सूचित किया गया था, इसी प्रकार 424 टैक्स डिफाल्टर जेसीबी में से 115 जेसीबी का ही पथकर जमा किया गया। शेष 289 जेसीबी के वाहन मालिकों को अविलंब पथकर का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। खनन कार्य में लगे बहुत से वाहनों का टैक्स- फिटनेस फेल होने के बावजूद भी संचालित किया जा रहा है, वैसे वाहनों का ऑनलाईन डाटा से मिलान कर जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।इसके अतिरिक्त बहुत से वाहनों को बिना पथकर / बिना फिटनेस के ही संचालित किया जा रहा है। इस प्रकार वाहन स्वामियों के द्वारा मोटरवाहन अधिनियम 1988 एवं मोटरवाहन नियमावली 1989 का उल्लंघन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *