पीके के पक्ष में एमएलसी सच्चिदानंद राय, 2024 में जन सुराज को पहला विकल्प बताया
गणादेश ब्यूरो
पटनाः बीजेपी से नाता तोड़ निर्दलीय एमएलसी का चुनाव जीते सच्चिदानंद राय में यह ऐलान किया है कि वो प्रदेश में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का साथ देंगे और यात्रा में शामिल होंगे। उनका दावा है कि इस मुहिम के बाद 2025 में सियासी समीकरण भी बदलेगा। निर्दलीय एमएलसी ने कहा कि बिहार के लोग जात पात से ऊपर उठ चुके हैं। प्रशांत किशोर की सोच बिहार के बेहतरी के लिए है। उन्होंने दावा कि 2025 में जन सुराज पहला विकल्प होगा और लोकसभा चुनाव में सियासी समीकरण भी बदलेगा। कहा कि बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सियासी समीकरण बदल गया है। बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया बीजेपी ने उसका हर बार अपमान किया। बिहार में बीजेपी का ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसके नाम पर वो चुनाव लड़ सकते हैं। बीजेपी ने खुद को कमजोर कर लिया। जदयू और राजद में भी खींचतान साफ दिख रही है।। प्रशांत किशोरी की मुहिम का साथ देंगे। दो अक्टूबर से शुरू हो रही यात्रा में वो अपने करीब 100 समर्थकों के साथ शामिल होंगे। पहले दिन 12 किलीमीटर की यात्रा करुंगा।