बिहार के समस्तीपुर में गुरु -शिष्या के संबंध हुए तार-तार, गुरु फरार
समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में गुरु और शिष्या के संबंध तार तार हो गए। टीचर गुरु घंटाल निकला। जिले के विभूतिपुर में कोचिंग चलाने वाले गुरु ने अपनी ही शिष्या के साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। वह क्लास समाप्त होने के बाद हर छात्रा को रोक कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बनाता है। इस बीच कोचिंग के कुछ छात्रों ने छिपकर उसका वीडिया बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल भी हो गया। इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस से जांच की मांग की है। एसपी एसपी हृदयकांत ने बताया कि डीएसपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद कार्रवाई होगी। जानकारी के अनुसार वीडियो वहां पढ़ने वाले ही कुछ छात्रों ने ही बनाया है। जो सोशल मीडिया पर भी चल रहे हैं।

